वृंदावन के आचार्य श्री कौशिक जी महाराज पहुंचे फरीदाबाद लोगों ने किया स्वागत।

😊 Please Share This News 😊
|

फरीदाबाद, 9 अप्रैल (अरुण शर्मा)। आचार्य श्री कौशिक जी महाराज वृंदावन वाले आज फरीदाबाद के सेक्टर-10 आई ब्लाक में पहुंचे, जहां फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बलजीत कौशिक सहित समाज के मौजिज लोगों ने उनका स्वागत किया और आर्शीवाद लिया। इस मौके पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए आचार्य श्री कौशिक जी महाराज ने कहा कि मनुष्य अपना संपूर्ण जीवन सुख-सुविधाओं को पाने में लगा देता है, ऐसे में वह आध्यात्म से दूर हो जाता है, जबकि जीवन का असल सुख आध्यात्म में है, परमात्मा के चरणों में है, इसलिए हमें अपनी दिनचर्या में परमात्मा की अराधना के लिए अवश्य समय निकालना चाहिए क्योंकि परमात्मा की अराधना बिना मनुष्य को सद्गति प्राप्त नहीं हो सकती इसलिए जो सत्य है, उसे हमें अपनाना चाहिए। इस दौरान भारी संख्या में महिलाओं ने भी आचार्य श्री कौशिक से आर्शीवाद लिया।
इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बलजीत कौशिक ने उनका फरीदाबाद की धरा पर आने पर स्वागत किया और कहा कि भारत की धरती साधु-संतों की रही है, यहां बड़े-बड़े साधु संतों ने तपस्या करके अपने यश से इस समाज को सुख समृद्धि तक पहुंचाया है और हम सभी को भी साधु संतों का सम्मान करते हुए परमात्मा की अराधना करनी चाहिए।
इस अवसर पर बीडी शर्मा चेयरमैन तक्षशिला स्कूल, शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट, सुनील मान चेयरमैन, मुकेश यादव, राजेश्वर गोयल, पवन गोयल, सुनील पाराशर, रणवीर ठाकुर, सलमान खान, आरडब्ल्यूए की प्रधान सुजाता यादव, श्रीमती ऊषा शर्मा, श्रीमती कमलेश गोयल, खेमचंद गर्ग, एकता गोयल, श्रीमती कांता गर्ग आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |