दुकान में चोरी करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।
![](https://republichindustannews.com/wp-content/uploads/2023/04/IMG-20230408-WA0118.jpg)
😊 Please Share This News 😊
|
![](https://republichindustannews.com/wp-content/uploads/2024/06/IMG-20231010-WA0383.jpg)
फरीदाबाद, 8 अप्रैल (अरुण शर्मा)। क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 प्रभारी योगिंदर की टीम ने दुकान में चोरी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों में सलमान और आसिफ शामिल है। आरोपी सलमान मूल रुप से बिहार के सहरसा जिले के गांव मिटोला का हाल में फरीदाबाद के एसजीएम नगर का तथा आरोपी आसिफ एसजीएम नगर का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने दोनों आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से एनआईटी के बिधूड़ी चौक से थाना एनआईटी के दो अलग-अलग मामलो में गिरफ्तार किया है। आरोपियो से पूछताछ सामने आया कि आरोपियो ने एक वारदात को 9 फरवरी तथा दूसरी को 4 अप्रैल को अंजाम दिया था। आरोपियों से पूछताछ के दौरान आर्टिफिशल व मेकअप का सामान 6 जोड़ी झुमका, 3 अंगूठी, लोकेट, 2 पिन जुड़ा, किलेचर, 21 चिमटी, 3 फेस पाउडर, क्रीम एफाउंड देसन, सीरम प्रिमर, लोटस क्रीम, लाइनर, कंसीलर, लाइनर, आंखों की पलक, मस्कारा, 2 डिब्बी टिशु, 8 बिंदी पत्ती, परफ्यूम, 4 रबड़, 8 पीस स्पंज, 6 लिपस्टिक, 1 सिंदूर, 1 कलर 2, जुड़ा पिन डिब्बी, 6 पेंसिल, 1 डिब्बी छोटी बिंदी, 6 नेल पेंट, 1 हार व 9000 रूपये नगद बरामद किए है। आरोपी नशे के आदि है नशा पूर्ति के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देते है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |