विधायक नरेंद्र गुप्ता ने सडक़ निर्माण कार्य का किया शुभारंभ।

😊 Please Share This News 😊
|

फरीदाबाद, 9 अप्रैल (अरुण शर्मा)। फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र की सभी सडक़ें बेहतर हों तथा गड्डामुक्त हों, इसके लिए लगातार कार्य जारी है। उक्त वाक्य विधायक नरेंद्र गुप्ता ने सैक्टर-18 भीम बस्ती में सडक़ निर्माण कार्य के शुभारंभ के दौरान व्यक्त किए।
इस मौके पर विधायक नरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि इसकी आधी सडक़ सीवरेज लाइन डालने के कारण टूट गई थी जिसका आज शुभारंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि 51 लाख रुपए की लागत से सडक़ तैयार होगी तथा सडक़ निर्माण कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों व संबंधित ठेकेदार को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। विधायक नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि कल से डीसी रेजीडेंस के सामने वाली सडक़ का निर्माण कार्य शुरु किया जाएगा। इसी प्रकार जो भी सडक़ लंबित हैं, क्रम अनुसार व प्राथमिकता के आधार पर उनका निर्माण करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ओल्ड फरीदाबाद में मल्टी लेवल पार्किंग का कार्य तेज गति से किया जा रहा है। वहीं मानसून सीजन में जलभराव को लेकर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि इसे लेकर अधिकारियों से ब्लैक स्पॉट चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैं तथा उक्त स्पॉट्स पर पहले से ही जल निकासी के उचित इंतजाम किए जाएंगे। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने विधायक नरेंद्र गुप्ता के समक्ष अपनी अन्य समस्याएं भी रखीं जिसका उन्होंने समाधान का अधिकारियों की मौजूदगी में आश्वासन दिया। इस मौके पर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए रविदास मंदिर में भी उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इस मौके पर सुभाष आहुजा, विनोद भाटी, ओल्ड मंडलाध्यक्ष सचिन शर्मा, पुनीत गौतम, श्रीचंद गौतम, टोनी पहलवान, सुरेंद्र बबली, मनोज मंगला, देवेंद्र शर्मा, बलवान शर्मा, हेमा ठाकुर, विवेक खटान सहित अन्य गणमान्यजन मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |