संभल में हुआ कवि अरूण दीक्षित स्वच्छंद का सम्मान !
😊 Please Share This News 😊
|
नजीबाबाद
कल्कि नगरी संभल के विक्रम पैलेस में राष्ट्रीय काव्य संगम महोत्सव का आयोजन हिंदू जागृति मंच द्वारा किया गया जिसमें राजा चरत सिंह इंटर कॉलेज साहनपुर के शिक्षक व कवि अरुण दीक्षित स्वच्छंद ने भी भाग लिया।मंच के पदाधिकारियों द्वारा कवि अरुण दीक्षित स्वच्छंद को शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर काव्य पुरोधा अलंकरण से सम्मानित किया गया।इसमें मध्य प्रदेश, पीलीभीत,बागपत,बदायूं,लखीमपुर खीरी,रामपुर,इटावा,आदि स्थानों के कवियों ने प्रतिभाग किया।कार्यक्रम में हिंदू जागृति मंच के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा,महिला मंच की जिला अध्यक्षा श्रीमती मीनू गुप्ता,कार्यक्रम संयोजक प्रवीण रस्तोगी,कवि अजय भारती,इच्छा पोरवाल,काव्या त्रिभूति,ओजस्वी जौहरी सरल,उज्ज्वल वशिष्ठ,अतुल कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |