केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा को बबराला में अनुपशहर बाईपास व फ्लाईओवर एवं गुन्नौर में रोडवेज बस स्टैंड के लिए नवनीत गाँधी ने मांग पत्र सोपा !
😊 Please Share This News 😊
|
भारत सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री बनाए जाने पर प्रथम बार गुन्नौर क्षेत्र में आए बीएल वर्मा को राष्ट्रीय युवा वाहिनी भारतीय जागरूक परिषद के राष्ट्रीय संगठन प्रमुख नवनीत गाँधी समाज सेवक के नेतृत्व में गुन्नौर चौराहे पर संगठन के जिला उपाध्यक्ष के आवास पर सामाजिक समस्याओं के संबंध में पत्र दिया। नवनीत गाँधी ने बताया बबराला से अनूपशहर को जाने के लिए मुख्य मार्केट से होकर वाहन गुजरते हैं जिससे नगर वासियों को वाहनों के कारण अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ता हैं तथा रेलवे फाटक बंद होने पर घंटों जाम की स्थिति बनी रहती हैं। इस जाम की वजह से कुछ गंभीर मरीजों की मृत्यु तक हो चुकी हैं तथा आए दिन झगड़ा होता रहता हैं। इस समस्या के समाधान हेतु बाईपास एवं फ्लाईओवर बनाया जाना अति आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि गुन्नौर विधानसभा के हजारों यात्री प्रतिदिन गुन्नौर से होकर अन्य जनपदों एवं अन्य प्रदेशों में यात्रा करते हैं। गुन्नौर चौराहे से दूर – दराज के लिए रोडवेजों का प्रतिदिन संचालन होता हैं। सरकारी रोडवेज स्टैंड न होने के कारण बसों को अनैतिक रूप से इधर-उधर खड़ा कर दिया जाता हैं जिससे व्यापारियों को एवं यात्रियों को बेहद परेशानी होती हैं इसलिए व्यापारियों एवं यात्रियों की समस्या का समाधान करते हुए एक सरकारी बस स्टैंड बनाए जाना आवश्यक हैं केंद्रीय राज्य मंत्री ने समाजहित की सभी समस्याओं का जल्द समाधान कराने का राष्ट्रीय युवा वाहिनी संगठन को आश्वासन दिया हैं।
इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री कुमोद वार्ष्णेय, जिला अध्यक्ष साजिद सफदर, राशिद अलीं, चेयरमैन प्रतिनिधि विजेंदर प्रजापति, सरदार धर्मेंद्र प्रजापति, साबिर अली, दिनेश पासी, जुबेर उस्मानी आदि रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |