कन्याओं के हाथों से रखी गई श्याम मन्दिर की नींव! ……….. (वेद मंत्रों के साथ गुरुकुल के आचार्यों ने की पूजा अर्चना)
😊 Please Share This News 😊
|
गवाँ
कस्बा गवाँ में श्री श्याम सरकार आश्रम पर विधिवत आचार्यों के द्वारा मंत्र उच्चारण कर पूजा अर्चना की गई, तत्पश्चात कन्याओं के द्वारा मंदिर की नींव रखी गई । आपको बता दें कि पुष्य नक्षत्र में गुरुकुल गवाँ के आचार्य एवं छात्रों के द्वारा मंत्र उच्चारण किए गए एवं निकुंज दीक्षित 9 वर्षीय एवं आरु यादव 5 वर्षीय दोनों कन्याओं ने संयुक्त रूप से नींव रखी । वहीँ आचार्य सोनू शर्मा ने वेद उच्चारण के साथ गणेश पूजन भूमि पूजन नवग्रह पूजन कराकर मंदिर के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। वहीं भाजपा नेता अखिलेश अग्रवाल ने कहा कि जल्द से जल्द सहयोग इकठ्ठा होते हैं मंदिर का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा । अब गवाँ में बाबा श्याम के दर्शन श्याम प्रेमी कर सकेंगे । वैसे तो अभी एक कुटिया बनाकर बाबा श्याम के दर्शन भक्त कर रहे हैं नित्य आरती की जा रही है । अखिलेश अग्रवाल ने सभी श्याम प्रेमियों से एवं क्षेत्र वासियों से अधिक से अधिक सहयोग करने की अपील की उन्होंने कहा यह निजी कार्य नही है धार्मिक कार्य है सभी को बढ़-कर कर आगे आना चाहिए और सहयोग करना चाहिए । दीक्षित महाराज ने अपनी ओर जमीन को खरीदा है बाबा श्याम के लिए। जिसमें 100 गज जमीन पर सुंदर मंदिर बनाया जाएगा। जिसे दान शुक्रवार को दीक्षित महाराज स्टाम्प पर लिखकर भाजपा नेता अखिलेश अग्रवाल के द्वारा सार्वजनिक घोषणा करायेंगे । इस मौके पर दीक्षित महाराज, आचार्य आशुतोष भारद्वाज, आचार्य सोनू शर्मा, संतोष गिरी, हिमांशु शर्मा, अमर सिंह, अरविंद यादव, जीतू सैनी, सचिन कुमार, डॉ मुनेश कुमार यादव, निकुंज दीक्षित, आरु यादव आदि श्याम प्रेमी मौजूद रहे l
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |