अवैध हथियार सहित आरोपी को किया गिरफ्तार।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 29 मार्च (अरुण शर्मा)। क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने अवैध हथियार सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम जगमोहन है। आरोपी सूरजकुण्ड के दयाल नगर का रहने वाला है। आरोपी क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से दयाल नगर रेलवे फाटक के पास से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से पिस्तौल बरामद हुई है। आरोपी से पिस्तौल का लाईसेंस मांगा गया तो आरोपी पेश नही कर पाया। आरोपी के खिलाफ थाना सूरजकुण्ड में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी साफ-सफाई का काम करता है। साफ-सफाई का काम करते हुए कूडे के ढेर में पिस्तौल मिली थी। आरोपी पिस्तौल को बेचना चाहता था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |