सार्वजनिक परिवहन स्थलों पर 1500 पुलिसकर्मी सादी वर्दी और पुलिस की वर्दी में होंगे तैनात।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद,11 अगस्त (अरुण शर्मा)।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रक्षा बंधन पर्व पर महिला सुरक्षा के लिए सार्वजनिक यातायात स्थानों पर 1500 पुलिस कर्मी चेन, पर्स स्नैचिंग की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए सादा वर्दी और पुलिस वर्दी तैनात रहेगे। सभी बाजारों में जहां राखियां और मिठाई खरीदी जा रही हैं। सामान्य बस स्टैंड से बसों में सफर करके सभी बहने अपने बच्चों सहित अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए आ जा रही है। इस संबंध में बाजारों में व सभी सामान्य बस स्टैंड पर भारी भीड़भाड़ का स्थान बना हुआ है। इस संबंध में सभी थाना चौकी व क्राइम ब्रांचों को अपने विवेक व अपने पूरे सिस्टम को अलर्ट रखते हुए महिला सुरक्षा का विशेष ध्यान रखेगे। सभी थाना चौकी व क्राइम ब्रांच प्रभारी अपने अपने एरिया मुताबिक प्रोग्राम सभी ड्यूटी को चेक करे और वारदातों पर अंकुश लगाने का कार्य करेंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |