सेक्टर-9 में रमा सरना की अध्यक्षता में प्रकृति ट्रस्ट द्वारा तिरंगा वितरण समारोह मनाया गया।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद,11 अगस्त (अरुण शर्मा)। प्रकुथी ट्रस्ट द्वारा तिरंगा वितरण समारोह सैक्टर-9 में रमा सरना की अध्यक्षता में मनाया गया जिसमें श्रीमति सुकीर्ति चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट मुख्य अतिथि के रूप में तथा बेटी बचाओ अभियान के राष्ट्रीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस मौके पर तिरंगे वितरण किये गए और पौधे भी लगाये गए।
अध्यक्ष रमा सरना ने कहा कि हमारी संस्था इस तरह के सामाजिक कार्य लगातार करती रहती है और बरसात के मौसम में हम लगातार पौधे लगा रहे हैं। मुख्य अतिथि श्रीमति सुकीर्ति ने प्रकुथी ट्रस्ट के कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि इस देश की संस्कृति की रक्षा ऐसी संस्थायें ही करती हैं और आज़ादी के अमृत महोत्सव ऐसे ही धूमधाम से मनाना चाहिये।
बेटी बचाओ अभियान के राष्ट्रीय संयोजक हरीश चन्द्र आजाद ने कहा कि देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे हो गए हैं और यह देखकर खुशी हो रही है कि देशवासी इसको महोत्सव के रूप में मना रहे हैं। लेकिन हमें आज़ादी का महोत्सव प्रत्येक वर्ष ऐसे ही धूमधाम से मनाना चाहिये क्योंकि हमें यह आज़ादी लाखों देशभक्तों की शहादत से मिली है। और उन महान स्वतंत्रता सैनानियों व शहीदों की शहादत को सच्चा नमन तभी होगा जब हम स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्रत दिवस सभी स्वतंत्रता सैनानियों की प्रतिमा लगाकर मनायें ताकि देश की आज़ादी के समय हमारे नेताओं द्वारा कहा गया कथन कि शहीदों की चिताओं पर हर बरस लगेगें मेले, वतन पर मिटने वालों का बाकी यही निशां होगा पूरा होना चाहिये।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |