स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुरक्षा के संबंध में महत्वपूर्ण स्थानों की जांच के लिए दिए दिशा-निर्देश।

😊 Please Share This News 😊
|

फरीदाबाद,11 अगस्त (अरुण शर्मा)। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 अगस्त व 24 अगस्त पर प्रधान मंत्री की सुरक्षा को लेकर एनसीआर एरिया में सतर्कता बढ़ाई गई है। सभी थाना चौकी प्रभारी द्वारा एरिया के मौजिज व्यक्ति, आरडब्ल्यूए के प्रधान इत्यादि को सुरक्षा की दृष्टि से अगाह किया जा रहा है कि अपने एरिया के किरायेदारों, ड्राइवर, सहायक, मेड, इत्यादी व्यक्ति जो उनके एरिया में रहते हैं कि वेरिफिकेशन कराएं। बाहरी, अजनबी एवं संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में पुलिस को दे।
आज सर्च अभियान के तहत सहायक उपनिरीक्षक भूपेंद्र और हवलदार मोहम्मद सलीम ने चौकी के एरिया में आने वाले ओयो को चेक किया और सुरक्षा के नियमों के बारे में अवगत कराया और हिदायत दी कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना मिलते ही पुलिस को उसके बारे में सूचित करें। तथा ओयो में के एरिया में निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगे होने के साथ-साथ आने-जाने वालों की आईडी के साथ एंट्री होनी चाहिए और रजिस्टर तारीख वाइज मेंटेन होना चाहिए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |