शिवमती धर्मार्थ चेरिटेबल द्वारा आज जरूरतमंदों लोगों को राशन, मिठाईयां एवं फल किए वितरित।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद,11 अगस्त (अरुण शर्मा)। शिवमती धर्मार्थ चेरिटेबल द्वारा आज एन.एच. पांच नम्बर स्थित एच ब्लॉक में समाजसेवी स्व. ईश्वरचंद की पुण्य तिथि तथा रक्षा बंधन के मौके पर 51 जरूरतमंदों को राशन, मिठाईयां एवं फल 51 लोगों को वितरित किए।
इस मौके पर स्व. ईश्वरचंद के पुत्र अशोक कुमार गुप्ता व पुत्रवधु एवं शहर की प्रसिद्ध डाक्टर, मॉडल एवं एक्टर विंध्या गुप्ता ने बताया कि वह प्रत्येक वर्ष जरूरतमंदों की सेवार्थ कार्य करती रहती है। कोरोना काल में भी उन्होंने अपनी टीम के सदस्यों के साथ भोजन तथा खाद्य सामग्री भी क्षेत्र वाईज जाकर वितरित की थी तथा आगामी माह में स्लम क्षेत्रों के स्कूलों में छात्रों को पाठ्य एवं लेखन सामग्री भी वितरित की जाएगी।
इस मौके पर अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि वह स्लम व कालोनियों में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाते है तथा लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध करवाते है, ताकि लोगों को समय पर उपचार मिल सकें। इस मौके पर इन्दर कुमार, ज्योति, नियति, सोनू कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |