युवती और उसके तीन साथियों ने कार में लिफ्ट मांगकर कार चालक से की लूटपाट !

😊 Please Share This News 😊
|

फरीदाबाद, 16 जुलाई ( अरुण शर्मा)। एक युवती और उसके तीन साथियों ने लिफ्ट लेकर बाटा फ्लाईओवर के पास युवक को उसकी कार में बंधक बना लिया। बदमाश युवक को मध्यप्रदेश भिड के जंगल में ले गए। वहां रुपये और कार लूटकर उसे फेंककर फरार हो गए। पीडि़त युवक किसी तरह फरीदाबाद पहुंचा और पुलिस को शिकायत दी।
भारत कालोनी निवासी सुनील कुमार ने पुलिस को बताया कि 13 जुलाई को वह अपनी स्विफ्ट कार लेकर किसी काम से डबुआ कालोनी गया था। वहां वह यादव ढाबे के पास अपने दोस्त का इंतजार कर रहा था। तभी एक युवती ने आकर कहा कि उसके रिश्तेदार का एक्सीडेंट हो गया है। उसे हाईवे तक छोड़ दो। युवती दरवाजा खोलकर कार में बैठ गई। उसके साथ तीन और युवक भी बैठ गए। युवती ने कहा कि वे उसके साथ हैं। सुनील कुमार उन्हें हाईवे तक छोडऩे के लिए चल दिया। जैसे ही वह बाटा फ्लाईओवर के पास पहुंचा, पीछे बैठे एक युवक ने पिस्टल उसकी कमर में सटा दी और कहा कि कार रुकनी नहीं चाहिए। वे सुनील कुमार को एटा यूपी लेकर पहुंचे। वहां उनका एक साथी खड़ा मिला। इसके बाद सभी ने मिलकर सुनील कुमार को कार में पिछले सीट के नीचे पैरों के पास दबा लिया। सुनील ने उनसे विनती की कि उसकी कार और सामान लेकर उसे छोड़ दें, मगर उन्होंने नहीं छोड़ा। एक जगह जंगल में जाकर उन्होंने कार रोकी। उससे 17 हजार रुपये ले लिए। उसका मोबाइल लेकर उसमें से सिम कार्ड निकालकर तोड़ दिया और मोबाइल वापस दे दिया। इसके बाद उसे वहीं छोडक़र चले गए। सुनील ने लोगों से पूछा तो उन्होंने बताया कि यह मध्यप्रदेश के भिंड का इलाका है। सुनील लिफ्ट लेकर किसी तरह फरीदाबाद पहुंचा और यहां पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |