पड़ोस में रहने वाले नौ साल के बच्चे को पिता-पुत्र ने दिया थर्ड डिग्री टॉर्चर !
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 16 जुलाई (अरुण शर्मा)। जीवन नगर में पिता-पुत्र ने 65 रुपये को लेकर पड़ोस में रहने वाले नौ साल के बच्चे को थर्ड डिग्री टार्चर दिया। उसे कमरे में बंद कर पैरों के तलवों में डंडे मारे और सीने पर बीड़ी से दागा। बच्चे की शिकायत पर मुजेसर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जीवन नगर निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि शाम को उसके पति ड्यूटी चले गए थे। उसका नौ साल का बेटा पड़ोस में ट्यूशन पढ़ता है। ट्यूशन से छुट्टी होने के बाद जब वह घर नहीं पहुंचा तो महिला को चिंता हुई। वह उसे ढूंढने लगी। एक बच्चे ने बताया कि उसके बेटे को रूप सिंह और उसका बेटा पवन अपने घर में दूसरी मंजिल पर कमरे में बंद करके पीट रहे हैं। यह सुनकर महिला दूसरी मंजिल पर पहुंची। उसने बेटे को आवाज लगाई, मगर आरोपियों ने उसका मुंह दबा लिया। जब महिला ने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया तो आरोपियों ने कमरे का दरवाजा खोला। महिला ने देखा कि उसका बेटा कमरे में बेड के नीचे छिपा हुआ था और बुरी तरह रो रहा था। महिला ने पवन और उसके पिता को धक्का देकर बेटे को बेड के नीचे से निकाला। उसकी हालत खराब थी। महिला उसे घर लेकर आई। बेटे ने बताया कि पवन के 65 रुपये गायब हो गए थे। उसे संदेह था कि रुपये महिला के बेटे ने चुराए हैं। इसलिए उसने और उसके पिता ने ट्यूशन से लौटते वक्त महिला के बेटे को पकड़ लिया और दूसरी मंजिल पर कमरे में ले गए। दरवाजा बंद कर उसके तलवों में डंडों से मारा। उसके सीने पर बीड़ी से दागा। आरोपियों से बचने के लिए बच्चा बेड के नीचे छिपने की कोशिश करता। आरोपी उसे बाहर खींचकर फिर पीटते। महिला ने पति को फोन करके सूचित किया। वह ड्यूटी से तुरंत लौटकर आया और पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने मेडिकल कराकर बाल कल्याण समिति के समक्ष बच्चे के बयान कराए और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |