विधायक नीरज शर्मा ने नगर आयुक्त यशपाल यादव के साथ डबुआ गांव का किया दौरा !
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 16 जुलाई (अरुण शर्मा)। विधायक नीरज शर्मा ने नगर निगम आयुक्त यशपाल यादव के साथ किया डबुआ गांव का दौरा कर नगर निगम आयुक्त को गांवों की समस्यों बारे अवगत करवाया। विधायक नीरज शर्मा के साथ नगर निगम आयुक्त वार्ड.10 के सूूर्य देवता मदिंर बूस्टर पर मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। आयुक्त नगर निगम द्धारा बताया गया की बूस्टर पर बिजली का कनेक्शन का कार्य प्रगति पर है, जल्द ही बूस्टर एनआईटी की जनता को समर्पित किया जाए। बूस्टर के चालू होने से डबुआ गांव, गाजीपुर, नगंला गुजरान, डबुआ कालोनी के लोगों को पानी की किल्लत से निजात मिलेंगी। निरीक्षण के दौरान डबुआ गांव की सरदारी के मांग रखी गई की डबुआ गांव का मुख्य फिरनी वाली रास्ता एंव डबुआ गांव से भाकरी जाने वाला मुख्य रास्ता काफी जर्जर अवस्था में है जल्द से जल्द इसको बनाया जाए। जिस पर आयुक्त ने आश्वासन दिया की जल्द ही डबुआ गांव का मुख्य रास्ता एवं अन्य रास्तों का निर्माण करवाया जाएगा। विधायक नीरज शर्मा ने आयुक्त नगर निगम को अवगत करवाया की डबुआ पाली रोड का कार्य काफी समय से लम्बित पडा है। इस बारे विधानसभा में भी प्रश्न उठाया गया था, प्रश्न उपरांत कार्य तो शुरू हुआ है लेकिन फिर से कार्य बीच में रूका पडा है जिसके कारण डबुआ गांव, बाजडी गांव, डबुआ कालोनी, पानी के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। इसके साथ ही विधायक नीरज शर्मा ने गांव बाजडी की समस्यों बारे भी अवगत करवा की गांव बाजडी और गांव डबुआ का नगर निगम के अन्तर्गत आए हुए कई वर्ष हो गए लेकिन आज भी दोनों गांव मूलभूत सुविधाओं से वचिंत है। इसके साथ ही आयुक्त नगर निगम ने विधायक नीरज शर्मा के साथ डबुआ कालोनी में स्थित ईडब्लूएस फ्लैटो का निरीक्षण भी किया। विधायक नीरज शर्मा ने आयुक्त नगर निगम से कहा की एनआईटी विधानसभा के विकास कार्या को गति देने की आवश्यकता है तथा जो भी काम चल रहे है उनकी गुणवत्ता का विशेषतौर पर घ्यान रखा जाए। विधायक नीरज शर्मा ने आयुक्त नगर निगम का डबुआ गांव का दौरा करने के लिए धन्यवाद किया। गांव की सरदारी द्धारा विधायक नीरज शर्मा एवं आयुक्त नगर निगम का फूल मालाओं से स्वागत किया।
इस मौके पर कार्यकारी अभियंता ओ.पी. कर्दम, डबुआ गांव से करमचंद, दीनदयाल नबंरदार, प्रेमंचद, महावीर, राजेन्द्र त्यागी, सत्यप्रकाश नम्बरदार, अगम शर्मा, दिनेश शर्मा, भुवनेश, सचिन, प्रिंस एवं गांव की मौजूदा सरदारी उपस्थित रही।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |