राज्य खेल परिसर सेक्टर-12 टेनिस अकादमी में शनिवार को लॉन टेनिस प्रतियोगिता का हुआ आगाज !
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 16 जुलाई (अरुण शर्मा)। राज्य खेल परिसर सेक्टर-12 स्थित फरीदाबाद टेनिस अकादमी में दो लाख पुरस्कार राशि वाली लान टेनिस प्रतियोगिता शनिवार शुरू हो गई। प्रतियोगिता में 150 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। फरीदाबाद टेनिस अकादमी के संचालक संजय सिंहमार ने बताया कि प्रतियोगिता महिला एवं पुरुष दोनों में वर्गों में कराई जा रही है और सभी मुकाबले नाक आउट आधार पर खेले जाएंगे। सोमवार से मुख्य ड्रा के मुकाबले होंगे।
पहले दिन हुए मुकाबलों में अनुज कुमार ने श्लोक तायल को 9.7 से हराया। दूसरे मुकाबले में हेमंत दीक्षित ने वांशिक जेटली को 9.6 से, श्रेयांश कुमार ने लेस्टन वज को 9.3 से, फैजुर रहमान ने अधिकारी को 10.9 से, राहुल सिंह ने अभिजीत वर्मा को 10.9 से, अभिषेक अग्रवाल ने समीर जैन को 9.7 से, प्रेस्टन वज ने परीक्षित सिंह को 9.1 से हराकर दूसरे दौर की प्रतियोगिता में पहुंच गए हैं। इनके अलावा मनवीर रंधावा ने अवीन सिंह को 9.3 से, क्रिश जोएल ने रितिक तिवारी को 9.7 से, शिवांश भटनागर ने गौतम आर काले को 9.2 हराया। अमनदीप सिंह ने भी जीत हासिल की है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |