हरियाणा के एनसीआर वाले शहरों में जल्द ही नई इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएगी।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 18 जून (अरुण शर्मा) एनसीआर में पोलूशन कम करने के लिए दिल्ली से सटे हरियाणा के इलाकों में 800 नई इलेक्ट्रिक बसें सड़कों पर उतारी जाएगी।
दरअसल हरियाणा के परिवहन विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा व विधायक नरेंद्र गुप्ता ओस्लो नॉर्वे में विश्व के सबसे बड़े इलेक्ट्रिक मोबिलिटी इवेंट के 35 वें इलेक्ट्रिक वाहन प्रदर्शनी में हिस्सा लेने पहुंचे थे। यहां परिवहन मंत्री ने अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों का बारीकी से अवलोकन किया। नार्वे से वापस आते ही मंत्री ने हरियाणा में 800 नई इलेक्ट्रिक बसें चलाने की घोषणा कर दी। मूलचंद शर्मा ने कहा कि नार्वे देश में अपना पेट्रोल और डीजल होने के बावजूद भी पॉल्यूशन फ्री रखने के लिए ज्यादातर इलेक्ट्रिक वाहन चलाए जाते हैं। इसलिए एनसीआर में बढ़ रहे प्रदूषण को कम करने के लिए पेट्रोल-डीजल की जगह इलेक्ट्रिक वाहन एक बेहतर विकल्प है। इसे देखते हुए हरियाणा के एनसीआर वाले शहरों में जल्द ही 800 नई इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि ओस्लो में आयोजित इलेक्ट्रिक वाहन संगोष्ठी और प्रदर्शनी से प्रदर्शित की गई गाडिय़ां और तकनीक धीरे-धीरे भारत में भी उपलब्ध होंगी। इससे सरकारी विभागों के साथ-साथ आम आदमी भी इनका लाभ उठा सकेंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |