श्रीजा फाउंडेशन और टपरवेयर के सहयोग से एक आउटलेट लॉन्च किया।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 20 जुलाई (अरुण शर्मा) श्रीजा फाउंडेशन और टपरवेयर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में विधायक नरेंद्र गुप्ता की पत्नी रजनी गुप्ता बतौर अतिथि मौजूद थीं.
श्रीजा फाउंडेशन और टपरवेयर के संयुक्त प्रयास से एक आउटलेट की शुरुआत की गई, जिसमें महिलाएं फ्री में अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सम्मानपूर्वक अपने पैरों पर खड़ी हो सकें।रजनी गुप्ता ने कहा महिला सशक्तिकरण के लिए अब पुरुष के मुकाबले महिलाएं भी आगे बढक़र कार्य कर रही हैं, यह बेहतरीन बदलाव है।
इस मौके पर श्रीजा फाउंडेशन की अध्यक्ष निधि अग्रवाल, टपरवेयर से माधवी येडला ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में इन्फ्लुएंसर तरणदीप कौर बिंद्रा, टपरवेयर से एमडी अचिनतन बैनर्जी, नितिन मल्होत्रा, विवेक चतुर्वेदी, मोहित विरमानी के अलावा आरपी अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, श्रीमती विमला सहित अनेक गणमान्यजन मौजूद रहे।
इस मौके पर निधि अग्रवाल व माधवी येडला ने कहा कि महिलाएं सम्मानपूर्वक आत्मनिर्भर बन सकें, इसके लिए यह शुरुआत की गई है तथा हमारा प्रयास रहेगा कि अधिक से अधिक महिलाएं इससे लाभांवित हों। वहीं रजनी गुप्ता ने निधि अग्रवाल व माधवी येडला के साथ-साथ श्रीजा फाउंडेशन व टपरवेयर के इन प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि पहले के समय में महिलाओं के लिए इस तरह की सुविधा नहीं परंतु अब वक्त के साथ आए बदलाव ने महिलाओं के लिए काफी अवसर पैदा कर दिए हैं। इस मौके पर अतिथियों ने आउटलेट का निरीक्षण भी किया और सभी उत्पादों की मुक्त कंठ से सराहना की।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |