इज़राइल और हरियाणा सरकार ने एकीकृत जल संसाधन प्रबंधन और क्षमता निर्माण पर हस्ताक्षर किए।

😊 Please Share This News 😊
|

फरीदाबाद, 15 जून (अरुण शर्मा)इज़राइल और हरियाणा सरकार ने मंगलवार एकीकृत जल संसाधन प्रबंधन और क्षमता निर्माण पर हस्ताक्षर किए। मंगलवार नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में सिंचाई विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेंद्र सिंह की उपस्थिति में इजराइल की राजदूत इनात श्लीन और सिंचाई विभाग हरियाणा के मुख्य अभियंता डाक्टर सतबीर सिंह कादियान द्वारा हस्ताक्षर किए गए । हरियाणा सरकार एकीकृत जल संसाधनों के प्रबंधन और क्षमता निर्माण के क्षेत्र में इजराइल की अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेेमाल करेगा।
इस समझौते की बाबत सतबीर सिंह कादियान ने बताया कि 2030 तक संयुक्त राष्ट्र संघ ने प्रत्येक व्यक्ति तक साफ पानी पहुंचाने का लक्ष्य दिया है। इस लक्ष्य को केवल वही प्राप्त कर सकेगा जो पानी का बेहतर प्रबंधन करेगा। इस मौके पर इजराइल की उप राजदूत रौनी श्लीन सहित हरियाणा भवन के आवासीय आयुक्त संजय जून भी उपस्थित थे।
इजराइल की राजदूत इनात श्लीन ने कहा कि यह अहम समझौता है। क्योंकि हमारे देशो इजराइल और भारत के बीच 30 साल के पूर्ण राजनयिक संबंध सुदृढ़ हुए हैं और जल सुरक्षा हमेशा हमारे संबंधों के सबसे महत्वपूर्ण स्तंभों में से एक है इनात श्लीन ने कहा कि इजराइल हरियाणा सरकार के साथ अपनी उन्नत और अत्याधुनिक जल प्रौद्योगिकियों, ज्ञान और विशेषज्ञता को साझा करने को काफी उत्सुक है। इससे जल संसाधनों की रक्षा होगी। यह मानव कल्याण का बड़ा कार्य है। इसमें इजराइल हरियाणा के विकास के लिए ज्ञान, क्षमता निर्माण और इजराइल की प्रौद्योगिकी साझा करेगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |