प्रदेश में लगाए जाएंगे स्मार्ट मीटर !
😊 Please Share This News 😊
|
हरियाणा
फरीदाबाद, 14 जून (अरुण शर्मा) हरियाणा प्रदेश में लगाए जाएंगे स्मार्ट मीटर अधिकारियों को प्रदेश में तेजी से स्मार्ट मीटर लगाने के निर्देश दिए हैं हरियाणा के विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश में वर्ष 2024 तक 30 लाख स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। पहले चरण में लगभग 1600 करोड़ रुपए की लागत 10 लाख स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य जारी है। दूसरे चरण में 20 लाख स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।इन स्मार्ट मीटरों को फोन से हैंडल किया जा सकेगा। स्मार्ट मीटर लगने से उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली मिल पाएगी. मोबाइल व टीवी रिचार्ज की तरह बिजली के मीटर भी रिचार्ज करवाने होंगे। उपभोक्ताओं के घर के बाहर स्मार्ट बिजली मीटर नजर आएंगे। वर्तमान में लगे बिजली के मीटरों की तरह रीडिंग भी निकालेंगे, लेकिन इन स्मार्ट मीटरों में कुछ अलग से फीचर होंगे। अगर किसी उपभोक्ता ने बिजली का बिल समय पर जमा नहीं करवाया तो अपने आप पॉवर हाऊस से उस मीटर की बिजली को डिस्कनेक्ट कर दिया जाएगा। जब तक मोबाइल व टीवी की तरह बिजली के मीटर को रिर्चाज नहीं करवाया तब तक उस उपभोक्ता के घर की बिजली की सप्लाई चालू नहीं हो पाएगी। फिलहाल निगम ने गुरुग्राम, फरीदाबाद के अलावा दक्षिणी हरियाणा में स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी शुरू कर दी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |