महावत की मौत, अंतिम दर्शन करने आया हाथी !
![](https://republichindustannews.com/wp-content/uploads/2020/10/feturedimagee.jpg)
😊 Please Share This News 😊
|
![](https://republichindustannews.com/wp-content/uploads/2024/06/IMG-20231010-WA0383.jpg)
तिरुवनंतपुरम : केरल के कोट्टायम में रहने वाले 74 वर्षीय महावत दामोदरन नायर उर्फ ओमना चेतन की मृत्यु हो गई. इस दौरान उनका हाथी भी उन्हें आखिरी बार देखने के लिए मौजूद रहा. वह महावत के शव के पास खड़ा रहा. दामोदरन पिछले 25 वर्षों से पल्लत ब्रह्मदातन नाम के हाथी के महावत थे।
दोनों में घनिष्ठ मित्रता थी. ओमना चेतन की मौत के बाद उनके अंतिम संस्कार के दौरान उनके पार्थिव शरीर को देखने के लिए ब्रह्मदथन भी मौजूद था. यह देख वहां खड़े सभी लोगों की आंखें नम हो गईं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |