अभिभावकों के बाद अब प्राइवेट अध्यापकों को राहत, पूरा वेतन भुगतान करने का निर्देश।
😊 Please Share This News 😊
|
उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी प्राइवेट स्कूल-कॉलेजों को साफ निर्देश दिया है कि कोरोना काल में तत्काल अपने यहां शिक्षकों को पूरा वेतन भुगतान करें. विभाग का कहना है कि छात्रों अभिभावकों से पूरा शुल्क लेकर भी कई प्राइवेट स्कूल-कॉलेज अपने यहां शिक्षकों, कर्मचारियों का भुगतान नहीं कर रहे हैं. सभी निजी शिक्षण संस्थानों में कार्यरत शिक्षक व कर्मचारियों का फौरन वेतन भुगतान हो, इसके लिए विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किया है. निर्देशों में कहा गया है कि संस्थान के समस्त शिक्षकों/कर्मचारियों का पूर्ण वेतन भुगतान कराया जाए. शिकायत मिलने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग की बड़ी कार्यवाही होगी।
वहीं विशेष सचिव, उच्च शिक्षा ने भी प्रदेश के सभी शिक्षकों को पूरा वेतन देने के निर्देश जारी किए हैं. इसमें प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, उच्च शिक्षण संस्थान के शिक्षकों और कर्मचारियों के वेतन भुगतान को लेकर निर्देश जारी हुए हैं. साथ ही निजी संस्थाएं जिन्होंने छात्रों से पूरी फीस वसूली लेकिन शिक्षकों को पूरी तनख्वाह नहीं दे रहे हैं, उनके लिए भी निर्देश जारी किए गए हैं. विशेष सचिव उच्च शिक्षा ने वेतन भुगतान को सुनिश्चित करने के निर्देश किए हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |