लॉकडाउन मे ट्वीट पर SP ने छात्रा के घर पहुंचा दीं किताबें।

😊 Please Share This News 😊
|

लॉकडाउन में बीच पढ़ाई के लिए बुक लिए छात्रा ने अपने जिले के एसपी सुकीर्ति माधव को ट्वीट किया। ट्वीट में छात्रा ने लिखा कि सर क्या आप क्लास 11 की ह्यूमैनिटीज की किताबें उपलब्ध करा सकते हैं। एसपी ने तुरंत संज्ञान लिया और किताबों को छात्रा के घर पहुंचा दिया। यहीं नहीं छात्रा की ओर दिए गए किताब के पैसे भी नहीं लिए गए। छात्रा की बहन ने एसपी को धन्यवाद का संदेश भेजा। वहीं एसपी के कार्य की हर तरफ सराहना की जा रही है।
शामली जिले के मालैंडी निवासी छात्रा निकिता चौधरी की बहन कक्षा 11 की छात्रा है। नितिका ने जिले के एसपी सुकीर्ति माधव को ट्वीट कर लिखा कि मेरी बहन कक्षा 11 की पढ़ाई कर रही है। कोरोना कर्फ्यू के कारण शहर की सारी बुक की दुकानें बंद हैं। मुझे किताब नहीं मिल रही है। किताब नहीं मिलने मेरी पढ़ाई बाधित हो रही है। आप मुझे बुक दिला दीजिए। मैसेज मिलते ही एसपी ने तत्काल संज्ञान लिया।
एसपी ने किताबों की व्यवस्था कराई। सिपाही छात्रा के घर बुक देने के लिए गया। जब छात्रा ने किताबों के पैसे दिए तो पुलिसकर्मी ने पैसे लेने से इंकार कर दिया। सिपाही ने छात्रों को बताया कि किताबों का भुगतान एसपी ने कर दिया है। सिपाही ने कहा कि सर ने कहा कि किसी वस्तु की जरूरत हो बताना। छात्रा छवि व उसकी बहन नितिका चौधरी ने एसपी सुकीर्ति माधव व शामली पुलिस का धन्यवाद किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |