*पाकिस्तान के ईधी ट्रस्ट ने भारत की मदद को 50 एम्बुलेंस भेजने की पेशकश की* .
![](https://republichindustannews.com/wp-content/uploads/2020/10/feturedimagee.jpg)
😊 Please Share This News 😊
|
![](https://republichindustannews.com/wp-content/uploads/2024/06/IMG-20231010-WA0383.jpg)
पाकिस्तान के ईधी वेलफेयर ट्रस्ट ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने में मदद करने के लिए भारत को 50 एम्बुलेंस और सहायक कर्मी मुहैया कराने की पेशकश की है. ट्रस्ट के प्रमुख फैसल ईधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में कहा कि संगठन भारत में कोरोना संबंधी हालात पर निकटता से नजर रख रहा है.
फैसल ने कहा कि ईधी ट्रस्ट इस मुश्किल समय में भारतीयों के साथ सहानुभूति रखता है और वह भारत के लोगों की मदद के लिए 50 एम्बुलेंस और कर्मी भेज सकता है.
वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने लोगों को संबोधित किया जहां उन्होंने कहा कि अगर हमने कोरोना वायरस को लेकर एहतियात नहीं बरती तो आने वाले कुछ दिनों हमारी भी हालत भी हिंदुस्तान जैसी हो जाएगी.
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |