लेखपाल का रिश्वत लेने का नायाब तरीका !
😊 Please Share This News 😊
|
गुन्नौर(संभल) ,जनपद की गुन्नौर तहसील मे शाहजहानाबाद क्षेत्र के लेखपाल सुनील कुमार ने रिश्वत लेने का नायाब तरीका अपना रखा है जिससे वह खुद को भी सुरक्षित रखता है और मनमानी कमाई भी करता है।
उक्त लेखपाल किसानों से सीधे रिश्वत नही लेता। इसके वजाय उसने कार्य का ओवरलोड होने का बहाना करके शाहजहानाबाद निवासी ओमपाल को अपना कार्यभार संभालने के लिये व्यक्तिगत रूप से अपने आवास पर बने अपने व्यक्तिगत कार्यालय मे बैठाता है। शाहजहानाबाद का स्थानीय निवासी होने की बजह से ओमपाल प्रत्येक व्यक्ति को व्यक्तिगत रूप से जानता है। कोई भी जमीनी पैमाइश या किसानों से सम्बंधित कार्य करने के लिये लेखपाल खुद रिश्वत नही लेता बल्कि इस काम को ओमपाल बखूबी तरीके से निबटा देता है।
किसानों से लूटी गयी रकम का कुछ प्रतिशत हिस्सा लेखपाल ओमपाल को देता है। क्षेत्र के सीधे साधे किसान किसी काम के लिये लेखपाल के पास जाते हैं तो उन्हें लेखपाल की जगह ओमपाल मिलता है जो लेखपाल के लिये दलाली करता है। इस तरीके से लेखपाल खुद को रिश्वत के आरोप से भी बचाता है और मोटी कमाई भी करता है। अगर लेखपाल पर इतना ज्यादा वर्कलोड होता तो सरकार खुद इनको असिस्टेंट मुहैया करा सकती है। लेकिन सच तो ये है कि कुछ लेखपाल ऊपरी कमाई का बहाना करके उसी क्षेत्र के व्यक्ति को अपना दलाल बना लेते हैं, जिस क्षेत्र मे उनकी तैनाती होती है। शाहजहानाबाद मे भी उक्त लेखपाल और उसका दलाल दोनो मिलकर किसानों को तीन साल से लूटते आ रहे हैं। प्रशासन को चाहिये कि इस तरह के सरकारी कर्मचारियों पर निगाह रखे और उनकी समय समय पर जांच करता रहे और गरीब किसानों को इनसे लुटने से बचाये।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |