इंसाफ के लिए महीनों से भटक रहा मजबूर, नहीं मिला इंसाफ ! – Republic Hindustan News

Republic Hindustan News

Latest Online Breaking News

इंसाफ के लिए महीनों से भटक रहा मजबूर, नहीं मिला इंसाफ !

😊 Please Share This News 😊

बदायूं

आपको बता दें थाना मुुजरिया के ग्राम नसीरपुर गौसु का रहने वाला अशरफ अली पुत्र नवाब अली बीते कई महीनों से लगा रहा है अधिकारियों से न्याय की गुहार, नही मिला इंसाफ।

अशरफ अली का आरोप है उसके ही गांव के व्यक्ति सायक अली पुत्र बाकर अली- केसर -पुत्र लियाकत – अख्तर -पुत्र अंसार निहायत ही दबंग व्यक्ति हैं। बह उनसे लड़ने की ताकत नहीं रखता क्योंकी वे झगडांलु और बड़े परिवार वाले लोग हैं। आपको बता दें अशरफ अली का कहना है केसर- सयाक अली ने सार्वजनिक रास्ते में अतिक्रमण कर लिया है जिसको लेकर अशरफ अली ने सहसवान न्यायालय मजिस्ट्रेट यहां मुकदमा पंजीकृत करा दिया था – धारा -152-161- बी0 एन-एस0 जिसमें पीछले महीने की 7-11-24 थी उसके बाद अगली तिथि 24 – 2024 – मजिस्ट्रेट ने नियुक्त की है। लेकिन विपक्षीगढ़ अशरफ अली ब उसके परिवार वालों को धमकी देते हुए कह रहे हैं मुकदमा वापस ले वरना वे उसके लिए और उसके घर वालों के लिए झूठे मुकदमे में फसवा कर जेल भेज देंगे। अशरफ अली का आरोप है कि वे आए दिन उसे और उसके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी देते रहते हैं। वो लोग दबंग किस्म के व्यक्ति हैं। उनसे उन्हें इनसे अपनी जान का खतरा है। भविष्य में उसके या उसके परिवार के साथ कोई घटना घटित होती है तो इसके स्वयं ये लोग जिम्मेदार हैं। अशरफ अली ने बताया उसने मुजरिया थाने से लेकर तहसील स्तर तक उच्च अधिकारियों को कई बार प्राथना पत्र दिये हैं लेकिन आज तक इन लोगों के विरुद्ध कोई करवाई नहीं हुई । आखिर क्या वजह है जो तहसील प्रशासन ने इनके विरुद्ध आज तक कोई कार्यवाही नहीं की। जब के मुख्यमंत्री का आदेश है ऐसे लोगों के विरुद्ध कारवाही अमल में लाई जाए। जब के सायक अली ने सर्वजैनिक रास्ते के बीचोंबीच अवैध तरीके से मकान बनाकर अपना आटा मील चला रहे हैं जिसके चलते ग्राम प्रधान भी भरपुर सहयोग दे रहे हैं। अशरफ अली का कहना है अब उसने अपनी जिला अधिकारी बदायूं के साथ साथ अपने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की है और अब जिला अधिकारी के शरण में आया है। देखते हैं यहां से न्याय मिलता है या नहीं या इसी तरह दबंग लोग छोटे लोगों पर हावी रहेेंगे।

बदायूं से डॉ भुवनेश कुमार की रिपोर्ट।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]

लाइव कैलेंडर

January 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
error: Content is protected !!