ई रिक्शा पलटने से बच्ची सहित महिला घायल।
😊 Please Share This News 😊
|
बबराला (संभल)
जनपद संभल की नगर पंचायत बबराला के मुख्य बाजार में आज दोपहर करीब दो बजे एक ई रिक्शा पलटने से एक छोटी बच्ची और महिला घायल हो गईं जिन्हें एम्बुलेंस से गुन्नौर सी एच सी भेज दिया गया। महिला पहलवाडा गांव की रहने वाली बताई जा रही है।
दुर्घटना की वजह एक हरियाणा नम्बर का कैंटर रहा जो स्टेशन की ओर से इन्दिरा चौक की तरफ जा रहा था। वहीं मुख्य बाजार में सड़क के किनारे एक ट्रैक्टर खड़ा था। जब कैंटर ने खड़े हुए ट्रैक्टर को ओवरटेक किया तो कैंटर का पिछला हिस्सा खड़े हुए ट्रैक्टर के पिछले हिस्से पर टकराया जिससे ट्रैक्टर स्टार्ट हो गया और तेजी से आगे चल पड़ा। उसके आगे ई रिक्शा था, जिसमें एक महिला और एक बच्ची बैठे हुए थे। ट्रैक्टर की टक्कर से ई रिक्शा पलट गया और महिला और बच्ची को काफी चोट आई। दोनों को पुलिस ने प्राथमिक उपचार के लिए 108 नम्बर एम्बुलेंस से सी एच सी, गुन्नौर भिजवा दिया और ट्रैक्टर में टक्कर मारने वाले कैंटर और उसके ड्राइवर को पुलिस चौकी बबराला ले गए।
रिपब्लिक हिन्दुस्तान के लिए गुन्नौर से संजीव गुप्ता की रिपोर्ट।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |