जलभराव को लेकर ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन !
![](https://republichindustannews.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241204-WA0599-1024x576.jpg)
😊 Please Share This News 😊
|
![](https://republichindustannews.com/wp-content/uploads/2024/06/IMG-20231010-WA0383.jpg)
बगुला नगला (बदायूं)
मामला जनपद बदायूं के ग्राम बगुला नगला का है जहां जल भराव से परेशान होकर ग्रामीणों ने प्रधान के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन किया।
गांव के लोगों ने बताया कि सी सी सड़क डलवाने को लेकर लिखित मे कई बार प्रधान को प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन प्रधान के कान पर जू तक नहीं रेंगी। प्रधान अपने निजी कार्य मे व्यस्त रहा। प्राथमिक विद्यालय के ही सामने ही सारी नालियां बंद पड़ी है और जल भराव है। स्कूल के बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मलबे और जल भराव की वजह से नालिया पूरी तरह तालाब मे तब्दील हो चुकी हैं जिससे ग्रामीणों और बच्चों में कोई भी संक्रामक रोग फैलने का खतरा लगा रहता है। स्कूली बच्चों को आने जाने मे परेशानी होती है। ग्रामीणों ने बताया कि वह कई बार शिकायत करने के बावजूद भी अभी तक गली में हो रहे गंदे पानी के भराव से छुटकारा नहीं मिला है।
रिपब्लिक हिन्दुस्तान न्यूज के लिए डॉ. भुवनेश कुमार की रिपोर्ट।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |