शराबी भाइयों ने युवक को किया लहूलुहान

😊 Please Share This News 😊
|

धनारी (संभल)थाना क्षेत्र धनारी के गांव गढ़ा से मारपीट का एक मामला सामने आया जिसमे घायल युवक ने गांव के ही रहने बाले तीन युवकों पर आरोप लगाया कि ये युवक शराब पीकर अक्सर गाली गलौच और मारपीट करते हैं। तीनो युवक आपस मे सगे भाई हैं।घायल युवक का नाम अवधेश पुत्र राजपाल ,निवासी गढ़ा, धनारी है।
युवक का आरोप है कि गांव के ही रहने बाले किशनलाल के पुत्र राकेश ,सुभाष और सतीश शराब पीकर आये दिन उनसे मारपीट करते रहते हैं। चार दिन पहले आरोपियों ने पीढित की माँ के साथ भी मारपीट की थी लेकिन आज आरोपियों ने अवधेश के सिर पर फरसे से बार किया जिससे युवक बुरी तरह घायल और रक्त रंजित हो गया। पुलिस ने तहरीर लेकर युवक को डॉक्टरी परीक्षण के लिये मेडिकल भेज दिया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |