जे.ई. की मिलीभगत से लाइनमैन कराते हैं विजली चोरी
😊 Please Share This News 😊
|
बबला (संभल) कस्वे मे खुलेआम हो रही है विधुत चोरी और इसके श्रेय भी विभाग से संबंधितित अधिकारी और कर्मचारियों को जाता है। कस्वे मे दर्जनों घरों मे विना कनेक्शन के लोग खुलेआम विजली का उपभोग करते हैं। इन वीजीली चोरी करने वाले बालों को किसी का डर नहीं क्योंकि जे.ई. की मिलीभगत से लाइनमैन इनको बढ़ावा दे रहे हैं और अपनी जेब भर रहे हैं। लाइनमैन ही प्रमोद विना कनेक्शन विजली इस्तेमाल करने वाले बालों से मासिक शुल्क उगता है और उन्हें कनेक्शन के झंझट मे न पड़ने की सलाह देता है। लोग भी उसकी बात को मान लेते हैं क्योंकि सभी इस बात को जानते हैं कि विजली का बिल विभाग बाले बड़ी लापरवाही से निकालते हैं और कभी कभी तो बिल मे इतनी बड़ी राशि भुगतान करने को आता है कि उपभोक्ताओं को दिन मे ही दोपहर तारे नजर आने लगें। लेता है। ये सब जे.ई. की मिलीभगत से चलता है इसलिए कभी इन चोरी से विजली जलाने बालों के यहां छापा नहीं पड़ता।
चोरी से विजली इस्तेमाल करने वाले बाले भी निश्चिंत रहते हैं क्योंकि उन्हें पता है कि जब तक प्रमोद भाई का साथ है, तब तक विभाग को चूना लगाते रहो। एकबार को कनेक्शनधारी बिल जमा करने मे देरी कर सकते हैं लेकिन विना कनेक्शन बाले समय पर पैसे देने वाले हैं क्योंकि उन्हें पता है कि अगर उन्होंने समय पर इन भ्रष्ट लोगों की जेब गरम नहीं की तो अगले ही दिन विधुत विभाग का उनके यहां छापा पड़ जाएगा। ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |