विधवा बेसहारा महिला ने अपनी जान माल की सुरक्षा की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार।

😊 Please Share This News 😊
|

खैर (अलीगढ़)
मामला अलीगढ़ जनपद की खैर तहसील के गांव बाकनेर का है जहां की रहने वाली करीब 34 वर्षीय महिला अनीता पत्नी स्व. अजीत सिंह करीब 2 साल पहले विधवा हो गई। तभी से ही उसका जेठ बॉबी उस पर गंदी नजर रखता है। अपनी ससुर और जेठ से परेशान होकर आज अनीता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। विधवा बेसहारा अनीता का आरोप है कि उसका जेठ राजीव उर्फ बॉबी उस पर उसके पति की मृत्यु के बाद से ही गंदी निगाह रखने के साथ साथ उसका मकान और घर का सामान और उसके हिस्से की करीब 10 – 12 बीघा जमीन भी अपने कब्जे में करना चाहता है। महिला ने गांव के गंदे माहौल को देखते हुए अपनी बेटियों का एडमिशन अनूपशहर के एक नामी स्कूल में कर दिया, जिसमें सिर्फ बालिकाओं के लिए इंटरमीडिएट तक की पूरी पढ़ाई पूरी तरह निशुल्क है।
पिछले रविवार को जब अनीता अपनी बेटी को लेकर अपना सामान शिफ्ट करने अनूपशहर जा रही थी, तब उसके ससुर सोमवीर सिंह ने दो शराबी लोगों को शराब पिलाकर व कुछ पैसे देकर अनीता को खूब गालियां दिलवाई और उसका गाड़ी में भरा हुआ सामान नीचे उतरवा कर फिकवा दिया। पीड़िता महिला अनीता को डर है कि ये लोग उसके साथ कुछ भी अप्रिय घटना घटित कर सकते हैं। इसलिए महिला पहले थाने गई और इन लोगों के विरूद्ध तहरीर दी। लेकिन जब वहां से कोई सुनवाई नहीं हुई तो आज अलीगढ़ आकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के यहां लिखित में अपनी जान माल और इज्जत की सुरक्षा की गुहार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से लगाई है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |