*99.99 पर्सेंटाइल के साथ बिजनौर की गुलिस्ता गौहर ने नेट जेआरएफ किया टॉप*

😊 Please Share This News 😊
|

(लड़कियों के लिए प्रेरणा बनीं गुलिस्ता गौहर)
बिजनौर। जनपद बिजनौर के नगर पंचायत बढा़पुर निवासी गुलिस्ता गौहर राजपूत पुत्री शाकरा खानम राजपूत ने 22 फरवरी को घोषित युजीसी नेट जेआरएफ परिणाम में इतिहास विषय में आल इंडिया लेवल पर 99.99 पर्सेटाइल के साथ टॉप कर जिला बिजनौर तथा अपने शिक्षकों का नाम रोशन किया है।
यह सफलता इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि बेसिक शिक्षा विभाग में प्रिंसिपल इंचार्ज के पद पर काम करते हुए समयाभाव के कारण बिना किसी आनलाइन/आफलाइन कोचिंग के मात्र सेल्फ स्टडी और लगन से सामान्य वर्ग में ये परीक्षा टॉप की।
स्कूल से लेकर कालेज और फिर बीएड, एमएड में सदैव टॉपर रहने वाली गुलिस्ता ने दिसंबर 2023 में शिक्षाशास्त्र में पहले प्रयास में ही नेट किया और अगले ही वर्ष दिसम्बर 2024 में पहले ही प्रयास में इतिहास में जेआरएफ टॉप किया ।
गुलिस्ता की स्कूलिंग जवाहर नवोदय विद्यालय बिजनौर से हुई, इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन में भी टॉप किया और एसबीडी कालेज धामपुर एवं हिंदू कॉलेज मुरादाबाद से उन्होंने शिक्षण प्रशिक्षण लिया जिसके बाद तुरंत ही बेसिक शिक्षा विभाग में सरकारी नौकरी लगने के कारण उन्हें अपना एमए वर्धमान कालेज बिजनौर से प्राइवेट करना पड़ा।
उनकी सफलता बालिकाओं के लिए प्रेरणा बनेगी।समस्त जानकारी उनकी बड़ी बहन हिना कौसर राजपूत ने दी जो स्वयं उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित जी• आई• सी• में अंग्रेजी की शिक्षिका हैं। गुलिस्ता की सफलता पर उनके शुभचिंतकों ने उनको शुभकामनाएं दीं।
नजीबाबाद से अरुण दीक्षित की रिपोर्ट। खबरों के लिए संपर्क करें 9758995278.
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |