एस के बी इन्टर कॉलेज में “मेंहदी प्रतियोगिता”का किया गया आयोजन।
😊 Please Share This News 😊
|
एस के बी इंटर कॉलेज हिरौनी में हरियाली तीज के पर्व पर *मेंहदी प्रतियोगिता* का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं को अलग-अलग टोली में रख कर अपनी प्रतिभा उजागर करने का अवसर प्रदान किया गया। *मेंहदी प्रतियोगिता* में छात्राओं ने बहुत ही उल्लास के साथ मेंहदी से हाथ सजाए । प्रतियोगिता का आयोजन छवि सिंह प्रधानाध्यापक के निर्देशन ने किया गया। निर्णायक मंडल ने जगवती कक्षा 12 को प्रथम, अर्चना शर्मा कक्षा सात को द्वितीय तथा कक्षा सात की ही छात्रा कु. दिव्या को तृतीय स्थान पर प्राप्त करने पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार, जेपी सर, मनोज कुमार, चंद्रशेखर जी, के सी गुप्ता , ऋषभ शर्मा, निशांत वार्ष्णेय, विपिन कुमार , कु. छवि सिंह प्रधानाध्यापक स्वेता वार्ष्णेय, सृष्टि वार्ष्णेय , ज्योति वार्ष्णेय, , स्नेहा वार्ष्णेय, रश्मि उपाध्याय, सुरभि वार्ष्णेय व सभी छात्राएं उपस्थित रहीं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |