हाईटेंशन तार टूटकर गिरा, तीन भैंसों की मौत ।
😊 Please Share This News 😊
|
जुनावई (संभल)
25जुलाई, मामला जनपद संभल के जुनावई ब्लॉक के गांव परतपुर का है। जानकारी के मुताबिक आज सुबह परतपुर निवासी औतारी सिंह का पुत्र महिपाल अपनी भैंसों को चराने के लिए घर से जंगल की ओर लेकर निकला। तभी अचानक रास्ते में ऊपर से गुजर रही 11000 वोल्टेज की हाईटेंशन का तार टूटकर गिर गया जिसकी चपेट में भैंसें आ गईं। करंट लगने से तीन भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई। महिपाल ने जब घर आकर दुर्घटना की जानकारी परिजनों को दी तो घर में हड़कंप मच गया।
रिपोर्ट – इंद्रपाल सिंह ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |