महत्वपूर्ण कानूनी किताबें युवा वकीलों को मुफ्त में दी जाएगी ।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद,23 जुलाई (अरुण शर्मा) सेक्टर 12 लॉयर्स चेंबर नंबर 382 में 16वीं बार दुर्लभ एवं महत्वपूर्ण कानूनी किताबें हजारों की संख्या से भी ज़्यादा युवा वकीलों को मुफ्त में दी जाएगी । इस बार जो महत्वपूर्ण किताबें हैं उनका नाम इस प्रकार है जिसमें मुख्य रूप से मैरिज एंड डायवोर्स एक्ट के साथ-साथ 26 महत्वपूर्ण एक्ट भी इसमें शामिल है इसके अलावा इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी आईटी एक्ट 2000 एवं नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट 1881 की महत्वपूर्ण किताब के साथ लेटेस्ट क्रिमिनल मेजर एक्ट जिसमें आईपीसी सीआरपीसी और एविडेंस एक्ट लेटेस्ट वर्जन हिंदी और इंग्लिश दोनों शामिल हैं। एडवोकेट पाराशर से बात करने पर उन्होंने बताया यह सभी किताबें युवा वकीलों को 24 जुलाई दिन सोमवार दोपहर 1:00 बजे अपने लॉयर्स चैंबर नंबर 382 में बाटी जाएंगी।
उन्होंने यह भी कहा कि 15 बार में युवा वकीलों को सभी दुर्लभ कॉलोनी किताबें दे चुके हैं यह कुछ महत्वपूर्ण किताबें युवा वकीलों को ना मिल पाई थी इसलिए उन्होंने पुनः 16वीं बार इस पुस्तक वितरण का दोपहर 1:00 बजे से बांटने का समय रखा गया है । अतः सभी फरीदाबाद कोर्ट के युवा वकीलों से अपील की है कि वह 24 जुलाई सोमवार को समय पर पहुंचकर इन किताबों को ग्रहण करें।
आप सभी को विगत रूप से ज्ञात होगा की फरीदाबाद बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एवं न्यायिक सुधार संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट पाराशर यानी कि गुरुजी युवा वकीलों को अपना पक्ष निर्भयता एवं निडरता से रखने के लिए मुफ्त में यह कानूनी किताब वितरण करते रहते हैं, इसके अलावा शहर की छोटी-मोटी समस्याओं को एवं अरावली को बचाने की प्रयास में लगातार प्रयासरत रहते हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |