मानव रचना में दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन।

😊 Please Share This News 😊
|

फरीदाबाद, 26 अप्रैल (अरुण शर्मा)। मानव रचना में बुधवार को सत्र 2022 के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ। मानव रचना यूनिवर्सिटी (एमआरयू) मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज (एमआरआईआईआरएस) और मानव रचना डेंटल कॉलेज के इस संयुक्त दीक्षांत समारोह का शुभारंभ दीप जलाकर किया गया। इस दौरान दिल्ली यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर इंडियन कैमिकल इंजीनियर व सीएसआईआर के पूर्व डायरेक्टर जनरल डॉ. रघुनाथ अनंत माशेलकर और प्रो. योगेश सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए। मौके पर एमआरईआई की चीफ पेटर्न श्रीमति सत्या भल्ला अध्यक्ष डा. प्रशांत भल्ला, उपाध्यक्ष डॉ. अमित भल्ला, एमआरआईआईआरएस के वाइस चांसलर डा. संजय श्रीवास्तव, एमआरयू के वाइस चांसलर डॉ. आईके भट आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
डॉ. प्रशांत भल्ला ने अपने संबोधन में सभी छात्रों, अभिभावकों व शिक्षकों को उनके कठिन परिश्रम के लिए बधाई देते हुए कहा कि ये दिन सभी के सामूहिक प्रयासों से ही संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि एमआरआईआईआरएस और एमआरयू दोनों की यूनिवर्सिटी ने युवाओं को इंडस्ट्री की जरूरत के लिहाज से कुशल बनाया है। उन्होंने कहा कि सभी छात्र अपनी उपलब्धियों से संस्थान का रोशन करेंगे जिसकी हमें पूरी उमीद है।
दीक्षांत समारोह का संबोधन करते हुए डा. रघुनाथ अनंत माशेलकर ने कहा मानव रचना में, मैंने विभिन्न क्षेत्रों में 10 मानद उपाधियों के साथ प्रशंसा और उत्सव की एक असामान्य बहुतायत देखी। उन्होंने शिक्षा के भविष्य के समकक्ष होने का शक्तिशाली संदेश और शिक्षा के बारे में तीन अलग-अलग बातें, शिक्षा का अधिकार, सही शिक्षा और शिक्षा का सही तरीका, सांझा किया।
1500 छात्रों को डिग्रियां दी गई
इस कार्यक्रम में तकरीबन 1500 पूर्व छात्रों को स्त्रातक, स्त्रातकोत्तर व डॉक्टरेट की डिग्रियां प्रदान की गई। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए 10 सम्मानित लोगों को मानद उपाधियों से नवाजा गया। समारोह में 91 स्कॉलर्स को पीएचडी, 1256 छात्रों को स्त्रातक और 293 छात्रों को स्त्रातकोत्तर की उपाधि प्रदान की गई।
छात्रों को उत्कृष्ट उपलब्धि और शैक्षणिक दक्षता के लिए पदक भी दिए गए। मुख्य संरक्षक पदक, राष्ट्रपति पदक, उपाध्यक्ष पदक और कुलपति पदक भी प्रदान किए गए।
मानद डिग्री पाने वालों में सीएसआईआर के पूर्व डायरेक्टर जनरल डॉ. रघुनाथ अनंत, डीयू के वाइस चांसलर प्रो. योगेश शर्मा, मारुति सुजुकी के चीफ मेंटर सकलेन यासीन सिद्दीकी, ओलंपियन पद्मश्री गगन नारंग, एलेन करियर इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर नवीन माहेश्वरी, एक्सिस बैंक से ईवीपी व एचआर हैड श्रीमती राजकमल वेम्पति, टीवी.9 के सीईओ बरुन दास, एयर इंडिया के चीफ रिसोर्स ऑफिसर सुरेश दत्त त्रिपाठी, शिवालिक प्रिंट्स लिमिटेड के चेयरमैन व मैनैजिंग डायरेक्टर नरेंद्र अग्रवाल, इंडियन एक्सेंट के कॉरपोरेट शेफ मनीष मेहरोत्रा शामिल रहे। डॉ संजय श्रीवास्तव और डॉ. आईके भट ने संस्थान की वार्षिक रिपोर्ट पेश की।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |