सीटू और जनवादी महिला समिति, फरीदाबाद ने राष्ट्रपति को छह सूत्री ज्ञापन सौंपा।

😊 Please Share This News 😊
|

फरीदाबाद, 27 अप्रैल (अरुण शर्मा)। सीटू और जनवादी महिला समिति, फरीदाबाद ने आज यौन हिंसा के आरोपी भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद ब्रजभूषण शरण तथा हरियाणा सरकार के मंत्री संदीप सिंह के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर आज देश की महामहिम राष्ट्रपति के नाम छह सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसडीएम फरीदाबाद परमजीत सिंह चहल को सौंपा। दोनों संगठनों ने उक्त मामलों में शीघ्र हस्तक्षेप की उम्मीद जताई है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सीटू के विभिन्न कारखानों के वर्कर एवं जनवादी महिला समिति की कार्यकर्ता सैक्टर-12 में राजस्थान भवन के सामने इक्कठे हुए।
इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए जिला सचिव वीरेंद्र सिंह डंगवाल ने बताया कि यह पूरे देश के लिए बहुत शर्मनाक स्थिति है कि दुनिया में देश का नाम रोशन करने वाले अंतरराष्ट्रीय पहलवानों को न्याय के लिए 3 महीनों से दूसरी बार जंतर मंतर पर धरने के लिए मजबूर होना पड़ा है इन खिलाडिय़ों ने जनवरी में भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद बृजभूषण शरण पर यौन उत्पीडऩ एवं भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे। जिसके बाद केंद्र सरकार ने 6 सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया था। खिलाड़ी मांग कर रहे हैं कि जांच कमेटी की रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए तथा सात महिला खिलाडिय़ों द्वारा कनाट प्लेस पुलिस थाने में दी गई शिकायत पर एफआईआर दर्ज की जाए, लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार आरोपी सांसद को बचाने में लगी हुई है, पूरे मामले पर टालमटोल की नीति अपनाई जा रही है। कमोबेश इसी तरह की नीति हरियाणा में जूनियर कोच के साथ बदसलूकी और यौन शोषण करने के आरोपी संदीप सिंह मंत्री के मामले में भी भाजपा की हरियाणा सरकार अपना रही है। उन्होंने बताया कि महिला खिलाड़ीयों ने सभी तरह कठिनाईयों की झेलते हुए अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई है। इसलिए सरकारों का दायित्व बनता है कि पीडि़तों को न्याय दिलाये। लेकिन दोनों सरकारें महिला विरोधी हैं। इसलिए इन मामलों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। आज के प्रदर्शन की अध्यक्षता कामरेड निरन्तर पराशर ने की। उन्होंने बताया कि 7 महिला पहलवानों की शिकायत पर भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पर एफ आईआर दर्ज करके उनको गिरफ्तार किया जाए। सभा का समापन करते हुए उन्होंने बताया कि इस अन्याय के खिलाफ तब तक आंदोलन किया जाएगा। जब तक दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही नहीं हो जाती।
प्रदर्शनकारियों को रवि, कमलेश, गीता, साधना, संदीप यादव, दुर्गेश, रणजीत, सोनू इत्यादि ने भी संबोधित किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |