मिड डे मील वर्कर्स 28 अप्रैल को करेगी हड़ताल।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 26 अप्रैल (अरुण शर्मा)। फरीदाबाद जिला की मिड डे मील वर्कर्स 28 अप्रैल को हड़ताल करेगी तथा। स्कूलों में खाना नहीं बनाएंगी।
उक्त बात मिड डे मील वर्कर्स यूनियन हरियाणा सीटू की जिला प्रधान कमलेश, जिला सचिव गीता, जिला कोषाध्यक्ष सुधा, सीटू जिला प्रधान निरन्तर पराशर, जिला सचिव वीरेंद्र सिंह डंगवाल ने कही। उन्होंने कहा कि मिड डे मील वर्कर्स के परिवार भूखे मरने के कगार पर हैं। 13 अप्रैल को हरियाणा सरकार व विभाग को नोटिस दिया था। 18 अप्रैल को भी राज्य भर में प्रदर्शन की कार्यवाहियां की गई थी। 20 अप्रैल को यूनियन का प्रतिनिधिमंडल शिक्षा मंत्री कंवर पाल सिंह से भी मिला था। उन्होंने कहा था कि जल्द ही मानदेय का भुगतान कर दिया जाएगा, लेकिन उनके आश्वाशन देने के बावजूद आज 6 महीने का मानदेय अभी तक भी जारी नहीं हुआ है। मिड डे मील कुक के सब्र का बांध टूट रहा है। इसलिए कल 28 अप्रैल को जिला की सभी मिड डे मील वर्कर्स स्कूल में खाना नहीं बनाएंगी। जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन करेंगी।
यूनियन नेताओं ने कहा कि स्कूलों को मर्ज करने व बंद करने की सरकार की नीति गलत है। इसके चलते मिड डे मील वर्कर्स की छंटनी की जा रही है। सरकार द्वारा लागू की जा रही नई शिक्षा नीति किसी के भी हित में नहीं है। हमें 12 की बजाय 10 महीने मानदेय मिलता है। यह हमारे साथ भेदभाव है। वेतन 12 महीने मिले, न्यूनतम वेतन मिले, रिटायरमेंट की उम्र 65 साल हो, यह सब मसले हैं जिन्हे लेकर कल जिला भर की मिड डे मील वर्कर्स जिला मुख्यालय पर सैक्टर 12 फरीदाबाद में पहुंचेंगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |