डबुआ सब्जी मंडी के पार्किंग ठेके में हुए घोटाले को लेकर विधायक नीरज शर्मा ने जांच कराने की बात कही।

😊 Please Share This News 😊
|

फरीदाबाद, 24 जनवरी (अरुण शर्मा)। फरीदाबाद की सबसे बडी डबुआ सब्जी मंडी काफी समय से लगातार घोटालों को लेकर चचाओं में है। विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि फरीदाबाद की डबुआ सब्जी मंडी में पार्किंग का टेंडर निकाला गया था, जिसमें 5 व्यक्तिओं के द्धारा आनलाईन आवेदन किया गया था। एच 1.1111101, एच 2.1430708, एच 3.1477711, एच 4.1567777, एच 5.1612111 थी। नियमानुसार एच 5 को टेंडर दिया जाना चाहिए था और अगर किसी स्थिति में एच .5 वाला व्यक्ति टेंडर नहीं लेता तो टेंडर एच .4 वाले को अलाट किया जाना चाहिए था। अगर एच .5 और एच .4 दोनो ही टेंडर नही लेते तो नियमानुसार पुन टेंडर किया जाना चाहिए था जोकि नही किया गया और अधिकारियों ने मिलीभगत करके एल.3 मलिक टेड्रिंग कम्पनी को ठेका दे दिया गया। जब एच .5 और एच .4 द्धारा टेंडर नही लिया गया तो उसकी ईएमडी की राशि जब्त की जानी चाहिए थी जोकि जब्त ना करके वापिस कर दी गई। ईएमडी की राशि किसके आदेशो के तहत जारी की गई और पुन टेंडर प्रक्रिया क्यों नही किया गया यह जांच क विषय है। विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही उनके द्धारा मंत्री, अतिरिक्त मुख्य सचिव, मुख्य प्रशासक को लिखित इसकी शिकायत की दी गई थी।
विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि इस पूरे मामले में लगभग 50 लाख रूपए का घोटाला है सरकार को इसकी पूर्ण जांच करके दोषी अधिकारियों से घोटाले की राशि वसूली जानी चाहिए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |