विधायक नीरज शर्मा ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा।

😊 Please Share This News 😊
|

फरीदाबाद, 24 जनवरी (अरुण शर्मा)। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने घोषणा कर कहा था कि वर्षा से प्रदेश की सडक़े टूट गई हैं। सरकार ने हर विधानसभा क्षेत्र की सडकों को जोकि लोक निर्माण विभाग के अतंर्गत आती है उनको दुरुस्त करने के लिए 25-25 करोड रुपये जारी करने का निर्णय लिया है, इसी को लेकर विधायक नीरज शर्मा ने अपने कार्यालय के पत्र क्रमांक 498 दिनंाक 19-08-2022 को अपनी विधानसभा के गांवों की 20 सडक़ों को रिपरेयर एवं दुरूस्त करने के लिए मांग पत्र दिया था। एनआईटी विधानसभा के गांवों की 11 सडकों को विभाग द्वारा मजूंर किया गया है जिनको दुरूस्त किया जाएगा। जिसकी लागत लगभग 10 करोड रूपए आएगी। जिसमें नेकपुर लिंक रोड़, आलमपुर से सिरोही, आलमपुर से धौज, लिंक रोड नया गांव, लिंक रोड सरकारी स्कूल धौज, लिंक रोड सिलाखडी, लिंक रोड सिरोही, नया गांव से मोहताबाद, सरूरपुर से मादलपुर, सिलाखडी से गांव धौज बंद, लिंक रोड से मादलपुर की सडको को दुरूस्त किया जाएगा। इसके अतिरिक्त जो सडके रह गई है उनके टेंडर की मिर्याद अनुसार ठेकेदारो को नोटिस जारी किया जा रहे है कि डिफाल्ट लायबिल्टी पारीयिड के तहत सडको को रिपेंयर करे। विधायक नीरज शर्मा ने उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से उनके कार्यालय चण्डीगढ मिलकर उपरोक्त 11 सडको की राशि जारी करने बारे मांग पत्र सौंपा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |