शहीद नेताजी सुभाषचंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण किया।

😊 Please Share This News 😊
|

फरीदाबाद, 23 जनवरी (अरुण शर्मा)। अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने सैक्टर-12 फरीदाबाद स्थित कार्यालय पर आजाद हिन्द फौज के संस्थापक शहीद नेताजी सुभाषचंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर शत-शत नमन वन्दन किया। पं सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा नेता सुभाष जी बहुत महान व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होंने नारा दिया था तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा, जय हिन्द जय भारत का भी उद्घोष किया था उनकी महानता के सामने हिटलर भी झुका खुद मिलने आए दस्ताना उतारकर हाथ मिलाया और गले लगे सबसे निवेदन हमें इन महानुभावों की जयंती व पुण्यतिथि पर नमन करना चाहिए इन्ही की मेहरबानी से खुली हवा मे सांस ले रहे है।
इस अवसर पर पं हरीश पाराशर एडवोकेट, पं कृष्ण पाराशर एडवोकेट, पं करण पाराशर इंजीनियर, साहिल अनुराग, राजेश रामजीलाल, रोहित, श्रवण, तेजेन्द्र, दीपक सहित अन्य उपस्थित रहे है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |