मंत्री मूलचंद शर्मा ने विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 24 जनवरी (अरुण शर्मा)। प्रदेश के परिवहन, खनन, चुनाव एवं उच्चतर शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ में चल रहे विकास कार्यों को लेकर के अधिकारियों के साथ बीती शाम बल्लबगढ़ के रेस्ट हाउस में समीक्षा बैठक ली। बैठक में बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में चल रहे मुख्यमंत्री घोषणा के तहत कार्यों के बारे में समीक्षा की गई। प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने अधिकारियों को चले हुए विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के दिशा निर्देश दिए। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बैठक में अधिकारियों को बल्लभगढ़ विधानसभा बची हुई खराब गलियों को बनाने के लिए भी जल्द से जल्द स्टीमेट तैयार करने के दिशा-निर्देश दिए। बैठक में नगर निगम कमिश्नर जितेंद्र दहिया सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |