पहला स्लेजहैमर विंटर कप अंडर.12 लीग मैच टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 5 जनवरी (अरुण शर्मा)। सेक्टर-86 स्थित स्लेजहैमर क्रिकेट अकादमी के मैदान पर पहला स्लेजहैमर विंटर कप अंडर.12 लीग मैच टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें जिले की कुल आठ टीमें भाग ले रही है। पहले दिन मैच की शुरूआत मुख्यातिथि के रूप में मौजूद पूर्व रणजी खिलाड़ी रेलवे के कप्तान महेश रावत रहे। उन्होंने मैच की शुरूआत करवाई। इस मौके पर पहले दिन जेपीसीए फरीदाबाद और स्लेजहैमर अंडर-12 टूर्नामेंट के बीच मैच खेला गया। जिसे जेपीसीए फरीदाबाद ने 36 रनों से जीत लिया।
आठ टीम ले रही भाग
मैच की जानकारी देते हुए स्लेजहैमर अकादमी के कप्तान उदित मोहन ने बताया कि इस टूर्नामेंट में आठ टीमें भाग ले रही है। जिसमें स्लेजहैमर अंडर-12 टूर्नामेंट टीम, जेपीसीए फरीदाबाद, विजय यादव क्रिकेट टीम, एसएन क्रिकेट क्लब, दयानंद क्रिकेट क्लब, आरपीसीए क्रिकेट टीम, मैंटोर क्रिकेट टीम और रॉयल क्रिकेट टीम शामिल है। उन्होंने बताया कि आठ टीमों के बीच 15 दिनों तक मैच चलेगा। जोकि विभिन्न दिनों में खेले जाऐंगे। शुक्रवार को भी दो टीमों के बीच मैच खेला जाएगा।
अरनव मैच फाईटर
पहला मैच जेपीसी फरीदाबाद और स्लेजहैमर अंडर-12 टूर्नामेंट के बीच खेला गया। जिसमें जेपीसीए फरीदाबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 40 ओवर के इस मैच में 2 विकेट के नुकसान पर 231 रन बनाते हुए यह मैच 36 रनों से जीत लिया। जिसमें उमंग चौधरी ने 102 गेंदों पर 9 चौके की मदद से 67 रन बनाए। वहीं अंशिक सिंह ने 59 गेंदों में 4 चौके की मदद से 36 रन बनाए। वहीं स्लेजहैमर के गेंदबाज अमित और अराध्य ने 1.1 विकेट लिया। स्लेजहैमर अंडर-12 टूर्नामेंट टीम ने 35.3 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 195 रन ही बनाए। जिसमें अरनव ने 77 गेंदों पर 6 चौके की मदद से 58 रन बनाए। देवांश ने 46 गेंदों पर 33 रन बनाए। वहीं जेपीसीए के युवराज शर्मा और करण चंदीला ने 2.2 विकेट लिए। वहीं उमंग चौधरी, निलेश और अंशुमन सिंह ने 1.1 विकेट लिया। अंत में फाईटर आफ द मैच का खिताब अरनव भटनागर और मैन ऑफ द मैच का खिताब उमंग चौधरी को दिया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |