हत्या के प्रयास के मुकदमे में आरोपी किया गिरफ्तार।

😊 Please Share This News 😊
|

फरीदाबाद, 6 जनवरी (अरुण शर्मा)। गांव मुजेडी में विगत 12 अक्टूबर को हुई फायरिंग की है। जिसमें आरोपी ने देसी पिस्तौल से अण्डा के थोक विक्रेता महेश कुमार पर जान से मारने की नियत से फायर किया था। क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 प्रभारी ब्रह्म प्रकाश की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम राहुल गोदारा है। आरोपी गांव मुजेसर का रहने वाला है आरोपी सैक्टर-62 में किराए पर रहता है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से पलवल के गांव मित्रोल से थाना सदर बल्लभगढ़ के हत्या के प्रयास के मुकदमे में गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि महेश कुमार ने उसे मुजेडी में अपराधी सतपाल मुजेडी के घर बुलाया था। वहां दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जिसके कारण राहुल ने महेश पर देसी पिस्तौल से जानलेवा हमला कर दिया था। जिसमें पीडि़त महेश को छाती में गोली लगी। जिसे सर्वोदय अस्पताल ईलाज के लिए भर्ती कराया गया था। पीडि़त ने 17 अक्टूबर को पुलिस को अपने ब्यान दिए जिस पर थाना सदर में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाशी की जा रही थी। आरोपी से पिस्तौल बरामदगी और पूछताछ के लिए 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |