एडीसी अपराजिता की अध्यक्षता में जिला फरीदाबाद के कलेक्टर रेट के दावों और आपत्तियों की समीक्षा बैठक।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 30 दिसम्बर (अरुण शर्मा)। एडीसी कम सहायक जिलाधीश अपराजिता की अध्यक्षता में फरीदाबाद के प्रस्तावित कलेक्टर रेट जो कि आगामी 01 जनवरी से 31 दिसंबर 2023 की अवधि तक के लिए ड्राफ्ट किए गए हैं, बारे समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला फरीदाबाद के प्रस्तावित कलेक्टर रेट जो कि जिला फरीदाबाद की वेबसाइट फरीदाबाद डॉट एनआईसी पर आम जनता से सुझाव एवं आपत्तियां प्राप्त करने के लिए अपलोड कर दिए गए हैं की बारीकी से समीक्षा की गई।
आपको बता दें जिलाधीश विक्रम सिंह ने फरीदाबाद की जनता से आह्वान करते हुए कहा कि यदि कोई व्यक्ति अपनी आपत्ति या सुझाव प्रस्तावित कलेक्ट्रेट पर देना चाहता है, तो वह आज 30 दिसंबर 2022 तक डीसी कार्यालय में लिखित में दे सकता है। कुछ लोगों ने लिखित में दावे और आपत्ति आज भी दर्ज करवाई गई थी। उनके सुझाव सांझा किए गए। दावे और आपत्ति यूआरएल पोर्टल और ईमेल के माध्यम से भी लिए गए थे।
बैठक में एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल, एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद, एसडीएम बडख़ल पंकज सेतिया, डीआरओ बिजेन्द्र राणा, डीडीपीओ राकेश मोर सहित जिला के सभी तहसीलदार और नायब तहसीलदार तथा बैठक से जुड़े अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |