86 बुलेट मोटरसाइकिलें जब्त की, 90 का चालान कर की कानूनी कार्रवाई।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 7 अक्टूबर (अरुण शर्मा)। ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने का अभियान चलाया गया है जिसके तहत साइलेंसर मॉडिफाई करवाके पटाखे छोडऩे वाली बुलेट मोटरसाइकिल के 27 सितंबर 2022 से अब तक 86 इंपाउंड किए गए हैं।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि डीसीपी ट्रैफिक के दिशा-निर्देश तथा एसीपी ट्रैफिक विनोद कुमार के मार्गदर्शन में ट्रैफिक पुलिस द्वारा बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे छोडऩे वालों के खिलाफ 27 सितंबर से अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत अब तक करीब 1500 से अधिक बुलेट मोटरसाइकिल को चैक किया गया। चैकिंग के दौरान 86 बुलेट मोटरसाइकिल इंपाउंड किए गए हैं, वहीं 90 बुलेट के चालान काटकर कानूनी कार्रवाई की गई है। ट्रैफिक पुलिस ने वर्ष 2021 में पटाखे छोडऩे वाली 132 बुलेट मोटरसाइकिल को इंपाउंड किया था।
पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा यह अभियान लगातार जारी रहेगा और पटाखे छोडक़र ध्वनि प्रदूषण करने वाले बुलेट इंपाउंड किए जाएंगे। इसके साथ ही साइलेंसर को मॉडिफाई करने वाले मैकेनिक के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाए रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |