जनजागरूकता अभियान के तहत अनशनकारी बाबा रामकेवल ने सैक्टर-52 में चलाया अभियान।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 7 अक्टूबर (अरुण शर्मा)। 45 दिन-45 वार्डों जनता जागरूकता अभियान के तहत अनशनकारी बाबा रामकेवल व उनकी टीम के सदस्यों ने आज वार्ड नम्बर-5 सैक्टर-52 में अभियान चलाया। इस मौके पर क्षेत्रवासियों को सम्बोधित करते हुए अनशनकारी बाबा रामकेवल ने कहा कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने सैक्टर-52 को सही तरीके से डेवलेप नहीं किया और न ही विकास के नाम पर यहां कोई ऐसा कार्य किया है। जिससे इसको सैक्टर की संज्ञा दी जाए। यह सैक्टर स्लम कालोनी से भी बदतर हालातों में है। साथ ही टूटी सडक़ें, पूरे सैक्टर में जलभराव की समस्या, कूड़े के ढेर से उठती दुर्गंध के चलते यहां के आम जन का जीना मुहाल हो गया है। जिसका मुख्य कारण इस सैक्टर को नगर निगम के हैडओवर करना। बाबा अनशनकारी ने कहा कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को यहां पार्क का निर्माण, सीवर व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, टूटी सडक़ों का निर्माण तथा जलभराव को खत्म करने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए। साथ ही लोगों से अपील की कि वह अपने अधिकारों के लिए जागरूक हो और संघर्ष करें। ताकि भ्रष्ट अधिकारी और नेता क्षेत्र के विकास का फंड न डकार सकें और उसे क्षेत्र के विकास में खर्च करें।
इस मौके पर स्थानीय निवासी डा. डी.पी. मौर्य, सरूप सिंह, बिट्टू, रामबाबूू, वी राय, आशा, हितेश, राजू बैंसला, प्रमोद भड़ाना आदि ने अनशनकारी बाबा राम केवल का स्वागत किया और उनकी समस्याओं के लिए करवाने की मांग की। जिस पर बाबा ने कहां कि वह इन समस्याओं को लेकर नगर निगम व एचएसवीपी कार्यालय में जाएगें।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |