दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने लगाया खुला दरबार।

😊 Please Share This News 😊
|

फरीदाबाद, 7 अक्टूबर (अरुण शर्मा)। बिजली उपभोक्ताओं की कई प्रकार की समस्याओं का निदान उनके घर-द्वार पर ही करने के उद्देश्य से स्थानीय ग्राम पाली स्थित बारात घर में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की क्षेत्रीय इकाई के उपमंडल अधिकारी (एसडीओ) एवं कनिष्ठ अभियंता (जेई) ने खुला दरबार लगाकर लोगों की बिजली आपूर्ति से संबंधित समस्याओं को सुनकर मौके पर ही हल किया। इस खुले दरबार का आयोजन ब्लॉक पंचायत समिति फरीदाबाद वार्ड नंबर-9, पाली क्षेत्र के पूर्व सदस्य एवं प्रमुख समाजसेवी श्यामवीर भड़ाना के सहयोग से किया गया।
इस अवसर पर ग्रामवासियों ने अपने त्रुटिपूर्ण बिजली बिलों को ठीक करवाने सहित बिजली आपूर्ति में आ रही बाधाओं से संबंधित शिकायतों को अधिकारियों के समक्ष रखा जिसका कि उन्होंने मौके पर ही निदान किया। श्यामवीर भड़ाना ने गांव के लोगों से रूबरू होते हुए कहा कि उनकी हर प्रकार की समस्याओं का समाधान करवाना वह अपना परम उद्देश्य समझते हैं।
इस कड़ी में गांव की गलियों एवं सडक़ों को दुरुस्त करवाना, पेयजल आपूर्ति हेतु ट्यूबेल लगवाना, जगमग पाली गांव की कड़ी में सभी खंभों पर स्ट्रीट लाइट लगवाना, सरकारी स्कूलों में बच्चों को हर प्रकार की सुविधाएं देने के उद्देश्य से सुधार कार्य करवाना तथा इस प्रकार का खुला दरबार लगाकर लोगों को दिक्कतों से निजात दिलवाना प्रमुख रूप से शामिल है। उन्होंने इस खुले दरबार में आए गांव के सभी लोगों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि भविष्य में भी वे सरकारी कार्यों से संबंधित किसी प्रकार की समस्या के संबंध में उनसे सीधे रूप में संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर भारी तादाद में ग्रामवासी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |