अवैध शराब तस्करी में आरोपी को किया गिरफ्तार।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 7 अक्टूबर (अरुण शर्मा)।पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि थाना सराय प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेंद्र की टीम ने अवैध शराब तस्करी के मुकदमे में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।आरोपी का नाम विकास है जो दिल्ली के मोलड़बंद का रहने वाला है जो दिल्ली-फरीदाबाद बॉर्डर पर स्थित है। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को सेक्टर 37 बाईपास से स्कूटी पर अवैध शराब ले जाते हुए काबू कर लिया। आरोपी के कब्जे से 4 पेटी अवैध देसी शराब संतरा बरामद की गई है। आरोपी से जब इसके बारे में पूछताछ की गई तो वह आनाकानी करने लगा जिसके पश्चात आरोपी को थाने लाकर उसके खिलाफ एक्साइज एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके पूछताछ शुरू की गई। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी की उम्र करीब 20 साल है और वह रोजगार न होने के चलते ठेकों से शराब लाकर मोलड़बंद एरिया में खुले में बेचता था। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके कानून के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |