अस्पताल में सीवर की सफाई के दौरान दम घुटने से चार सफाई कर्मियों की हुई मौत।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद , 5अक्टूबर (अरुण शर्मा)एक निजी अस्पताल में बुधवार को सीवर की सफाई के दौरान दम घुटने से चार सफाई कर्मियों की मौत हो गई। पुलिस ने चारों के शवों को निकालकर बादशाह खान अस्पताल में रखवाया है। मृतकों में ए-52 संजय कैंप साउथ पुरी दिल्ली के पास संगम विहार निवासी रोहित और उसका भाई रवि, बी-453 संजय कैंप साउथ दिल्ली का विशाल और संजय कैंप निवासी रवि गोल्डर शामिल हैं. चारों यहां संतोष एलाइड सर्विस नाम की सफाई एजेंसी के जरिए सफाई के लिए आए थे।
एसीपी सेंट्रल मोहिंदर वर्मा ने कहा कि चारों मैनहोल को साफ करने के लिए बिना किसी सुरक्षा उपकरण के घुस गए थे। इस दौरान जहरीली गैस के कारण उनका दम घुटने लगा और वह वहीं बेहोश हो गए. बाहर खड़े उनके साथियों ने जब मदद के लिए आवाज लगाई तो अस्पताल का स्टाफ मौके पर पहुंच गया. चारों को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल के प्रवक्ता के मुताबिक, ”अस्पताल ने पिछले कई सालों से सफाई और रखरखाव के लिए एक एजेंसी से करार किया है. एजेंसी इन कार्यों को करने के लिए प्रशिक्षित कर्मियों को नियुक्त करती है।एजेंसी ऐसे कार्यों के लिए तैनात कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए भी जिम्मेदार है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में मारे गए लोगों की असामयिक मृत्यु से हमें गहरा दुख हुआ है। इस दुख की घड़ी में हम पीड़ित परिवारों के साथ हैं। ऑपरेशन के दौरान चार लोगों की मौत हो गई। हम उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |