छात्रों संग शिक्षकों ने चलाया स्वच्छता अभियान।

😊 Please Share This News 😊
|

नजीबाबाद।
साहनपुर स्थित राजा चरत सिंह इंटर कॉलेज के शिक्षकों व छात्रों ने मिलकर शांति पुरम कॉलोनी में स्वच्छता अभियान चलाया व संचारी रोगों से बचाव की जानकारी दी।शिक्षक धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में अरुण कुमार दीक्षित,वंश,मनोज,दीपांकर,जुनैद,संदेश,तुषार,विशाल,प्रिंस,सचिन,कार्तिक,अमन, यूगांक,रमन व लक्की ने मिलकर साहनपुर की कॉलोनी शांति पुरम में सोमवार को स्वच्छता अभियान चलाया व लोगों को संचारी रोगों से बचाव के बारे में भी बताया।शिक्षक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि रोगों से बचाव को प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छता के प्रति सजग रहना होगा व सफाई की पहल खुद से करनी होगी तभी अन्य लोग जागरूक होंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |